भिलाई में तेज DJ साउंड से त्रस्त हृदय रोगी ने की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला
भिलाई। भिलाई में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। भिलाई -3 शीतला पारा, हथखोज क्षेत्र के निवासी धन्नूलाल साहू, जो 55 वर्ष जो की हार्ट पेशेंट थे, ने आत्महत्या कर ली। उनका यह कदम बेहद परेशान कर देने वाली परिस्थितियों के चलते उठाया गया। मृतक के घर के सामने स्थापित गणेश पंडाल में बज रहे DJ साउंड की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद ने उन्हें गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया था। मृतक ने कई बार समिति के पदाधिकारियों से विनती की कि पंडाल के DJ साउंड की आवाज को थोड़ा कम किया जाए, क्योंकि उनके घर के अलावा आसपास में कुछ बीमार लोग भी थे, जिनकी तबियत पर इस तेज आवाज का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। लेकिन हर बार उनकी विनती को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। समिति के सदस्य गोल्डी वर्मा ने यहां तक कहा कि उनके पास प्रशासन की अनुमति है और वह साउंड कम नहीं करेंगे कहते हुए उस परमिशन को बुजुर्ग के मुंह पर मारा गया |यह बात मृतक को अंदर तक झकझोर गई, और दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई, जो बाद में थाने तक पहुंची।थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी स्थिति शांत नहीं हो सकी। जब धन्नूलाल साहू घर लौटे, तो उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों को इसका पता चला, तो उनका संसार उजड़ चुका था। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने गोल्डी वर्मा और घटना के बारे में विस्तार से लिखा था।इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।