छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में 22 टन लोहे से लदा एक ट्रेलर चोरी हो गया, चोर ने ट्रेलर का जीपीएस निकाल दिया
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में 22 टन लोहे से लदा एक ट्रेलर चोरी हो गया है। चोर ने ट्रेलर का जीपीएस निकाल दिया, जिससे उसका लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की खोज शुरू कर दी है। यह घटना भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की है।जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय के मुताबिक शंकर नगर छावनी क्रांति चौक निवासी चंद्रकांत यादव ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जून को उनका ट्रेलर चोरी हो गया। ट्रेलर का ड्राइवर अजय मेहरा के एजे इंडस्ट्रियल से माल लेने सिलतरा रायपुर गया था। ट्रक चालक मुकेश कुमार ने सिलतरा के एसकेएस कंपनी विग्नेश्वर इस्पात और आयरन मार्ट कंपनी से 22 टन एंगल और चैनल लोड किया और 30 जून की रात 9 बजे अरिहंत धर्मकांटा छावनी पहुंचा। हमेशा की तरह उसने लोडेड ट्रक को धर्मकांटा के पास खड़ा कर दिया और अपने घर चला गया।1 जुलाई की सुबह 9 बजे जब मुकेश ट्रेलर लेने पहुंचा, तो देखा कि ट्रेलर गायब था। उसने तुरंत चंद्रकांत यादव को फोन किया। जब चंद्रकांत को इसकी जानकारी मिली, तो वह ड्राइवर के पास पहुंचे। आसपास पूछताछ करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली, तो वे लोग जामुल थाने शिकायत करने पहुंचे।शिकायत मिलने के बाद जामुल पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने ट्रक के जीपीएस को ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन चोर ने जीपीएस का कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर द्वारा बताई गई जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अज्ञात चोर रात 1 से 2 बजे के बीच ट्रेलर को चुराकर ले गया। पुलिस की एक टीम फुटेज के आधार पर ट्रेलर की तलाश कर रही है।