कोंडागांव में निर्माणाधीन नहर की दीवार ढहने से झारखंड के 2 मजदूरों की मौत हो गई
कोंडागांव में निर्माणाधीन नहर की दीवार ढहने से झारखंड के 2 मजदूरों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा केशकाल थाना क्षेत्र के खालेमुरवेंड का है।बताया जा रहा है कि सोमवार को तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान राजेश इक्का (45 वर्ष) और सोनू कोयारी (36 वर्ष) बारिश से बचने के लिए नहर की दीवार की आड़ में बैठे हुए थे। तभी दीवार ढह गई और दोनों इसमें दब गए। मौत के साथ ही नहर निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए कलेक्टर ने कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।