दुपहिया और कार से कैश ट्रैफिकिंग पर पुलिस की बढ़ती धरपकड़ के बाद अब यात्री बसों का इस्तेमाल किया जा रहा
दुपहिया और कार से कैश ट्रैफिकिंग पर पुलिस की बढ़ती धरपकड़ के बाद अब यात्री बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने आज ऐसे ही बस से एक यात्री से 16 लाख रूपए जब्त किए गए।
मंदिर हसौद के टोल नाका पास थाना पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम को एक यात्री बस को चेक करने पर एक यात्री के पास बैग में नगदी रकम मिली। यात्री से पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर वह किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने यात्री से 16,90,000/- (सोलह लाख नब्बे हजार रूपये) जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स विभाग रायपुर के सुपुर्द किया।
इस तरह से आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में अब तक 40.77 करोड़ की जब्तियां की गई है। इसमें से 10 करोड़ 66 लाख रुपये नगद, 77 लाख रुपये की शराब, चार करोड़ 77 लाख रुपये के ड्रग्स नार्कोटिक्स, 2 करोड़ 9 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण और 22 करोड़ के अन्य उत्पाद जब्त किए गए है।