दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान का टूटा रिकार्ड
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। तीन लोकसभा क्षेत्रों में जमकर मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। दूसरे चरण में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव-2019 में 74.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आंकाड़ों की बात करें तो इस बार 1.29 प्रतिशत मतदान ज़्यादा हुआ है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। राजनांदगांव में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, कांकेर में 76.23 तथा महासमुंद में 75.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश की सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के संतोष पाण्डेय में सीधा मुकाबला है। दोनों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।
भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मुकाबला भाजपा की रूप कुमारी चौधरी से है। वहीं, नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के बीरेश ठाकुर और भाजपा से भोजराज नाग चुनावी मैदान में हैं। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण अंतर्गत सात सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा के लिए सात मई को मतदान होगा। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रचारकों का दौरा भी शुरू हो गया है।
डोंगरगांव विधानसभा में सर्वाधिक तो महासमुंद में सबसे कम मतदान
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत डोंगरगांव विधानसभा में सर्वाधिक 82.36 तथा महासमुंद लोेकसभा क्षेत्रांतर्गत महासमुंद में सबसे कम 69.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 74.99, केशकाल में 77.11, कांकेर में 76.95, गुंडरदेही में 74.40, डोंडीलोहारा में 74.93, भानुप्रतापपुर में 76.18, संजारी बालोद में 75.88 तथा सिंहावा में 79.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।naidunia_image
ऐसे ही महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुरूद में 77.67, खल्लारी में 70.43, धमतरी में 75.70, बसना में 74.83, बिंद्रानवागढ़ में 81.19, महासमुंद में 69.12, राजिम में 75.59 तथा सराईपाली में 75.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा में 75.83, खुज्जी में 81.62, खैरागढ़ में 78.04, डोंगरगढ़ में 79.41,डोंगरगांव में 82.36, पंडरिया में 71.97, मोहला-मानपुर में 77.09 तथा राजनांदगांव में 77.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।