देर रात दुर्ग पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर चला विशेष अभियान,25 वाहनों पर कार्यवाही

देर रात दुर्ग पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर चला विशेष अभियान,25 वाहनों पर कार्यवाही

दुर्ग। शराब पीकर वाहन चलाते 25 वाहनों पर की गई कार्यवाही। जिले के एन्ट्री एवं एक्सजीट मार्ग तथा शहर के प्रमुख मार्ग पर 24 चेकिंग लगाया गया।दर्ग पुलिस का यह विशेष अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)* के नेतृत्व में रात के समय सडक दुर्घटना के प्रमुख कारण ड्रिंक एण्ड ड्राईव में कमी लाने हेतु दिये गये निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस एवं थाना प्रभारियों के द्वारा दुर्ग जिले के अंतर्गत प्रवेश करने वाले एवं जिले के प्रमुख मार्गो पर देर रात 24 फिक्स पाइंट बनाकर वाहन चलाको की ब्रीथ एनेलाईजर मशीन से चेक करने पर *25 वाहन चालक जिसमें 6 भारी वाहन चालक, 10 कार चालक, 9 दो पहिया वाहन* चालको पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किया गया। जप्त वाहनों को दिनांक 05.02.2024 को दिन सोमवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा जिस पर न्यायालय वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन चालक का लायसेंस सस्पेंड किया जायेगा। 

         सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एवं वाहन चालको को शराब पीकर वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।