2 साल तक युवती से यौन शोषण, फिर दूसरी लड़की से कर लिया मैरिज; आरोपी दूल्हा गिरफ्तार

2 साल तक युवती से यौन शोषण, फिर दूसरी लड़की से कर लिया मैरिज; आरोपी दूल्हा गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले के चरोदा में रहने वाले रेलवे कर्मचारी को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादी का वादा किसी और युवती से जबकि शादी किसी और युवती से कर ली थी। शादी की रात ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।