दुर्ग पुलिस को मिले कई क्लू, एसपी बोले- मामले के काफी करीब पहुंचे, जल्द करेंगे खुलासा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दादी-पोती की डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक अधेड़ समेत 4 संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में कई एंगल सामने आ रहे, लेकिन अब तक हत्यारे और वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव की है।