भिलाई में फिर चाकूबाजी, युवक पर 3 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

भिलाई में फिर चाकूबाजी, युवक पर 3 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

भिलाई। दुर्ग जिले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। भिलाई टाउनशिप में एक युवक पर 3 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसे इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है।जानकारी के अनुसार कैंप 1 निवासी 25 वर्षीय युवक पवन साव सेक्टर 1 के पिंक गार्डन के पास से गुजर रहा था। तभी 3 युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और कहासुनी होने लगी।पवन कुछ समझ पाता, तभी एक युवक ने कटर निकाला और जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में पवन को वहीं छोड़कर तीनों बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। युवक पर कटर से हमला किया गया, जिससे सीने और हाथ पर गहरा जख्म हो गया है।