पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुई बहस के बाद चाकू और डंडे से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
भिलाई। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन एक मामूली विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुई बहस के बाद चाकू और डंडे से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने जानकारी दी कि 4 नवंबर 2024 की रात करीब 9 बजे, लवकेश ठाकुर नामक युवक अपने दोस्त गोकुल ढीमर के साथ इंदिरा नगर, सुपेला में बातचीत कर रहा था। दीपावली के दिन गोकुल ढीमर का अरमान वासनिक के साथ पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर अरमान, धरमा राव, और शेखर यादव ने मिलकर गोकुल पर डंडे और चाकू से हमला कर दिया, जिससे गोकुल गंभीर रूप से घायल हो गया। लवकेश द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराने के बाद, सुपेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धरमा राव और शेखर यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और घटना में इस्तेमाल किए गए डंडा और धारदार चाकू पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों को 5 नवंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपी
1. धरमा राव (20 वर्ष) - निवासी इंदिरा नगर, सुपेला
2. शेखर यादव (18 वर्ष) - निवासी इंदिरा नगर, सुपेला
3. एक नाबालिग - जिसका नाम गोपनीय रखा गया है
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक दीपक सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह, दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, रामनारायण यदु, सूर्य प्रताप सिंह, सुरेंद्र गिरी, राजू राणा, और दुर्गेश सिंह की अहम भूमिका रही।