दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र में हुआ हादसा, गैस लीक होने के कारण चार मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर

दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र में हुआ हादसा, गैस लीक होने के कारण चार मजदूर  घायल, एक की हालत गंभीर

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ है। गैस लीक होने के कारण चार मजदूर गंभीर बताई जा रहे हैं।  मिली जानकारी के अनुसार एम के अंसारी ठेका कंपनी के अधीन कार्य करने वाले तीन मजदूर बेहोश होकर गिर पड़े। घायलों में मोहम्मद मेराज खान 36 वर्ष पिता इसरार खान निवासी स्टेशन मरोदा रिसाली, मोहनलाल गुप्ता 55 वर्ष पिता चुन्नीलाल गुप्ता निवासी खुर्सीपार भिलाई, हरिचरण 47 वर्ष पिता शिवाजी निवासी आजाद मोहल्ला कैंप 1 भिलाई और प्रगति इंजीनियरिंग के जावेद अंसारी शामिल है। बताया जाता है कि फरनेस नंबर 6 में कार्य कर रहे थे। धमन भट्टी 6 में गैस रिसाव से मजदूर अचेत हो गए। ठेकेदार के द्वारा बिना सुरक्षा के कार्य करवाया जा रहा था। चारों को सेक्टर 9 अस्पताल के आ ई सी यू में भर्ती कराया गया है। जहां एक मज़दूर जावेद अंसारी की हालत गंभीर है।जानकारों के अनुसार गैस का पी पी एम मिनिमम 50 से कम होनी चाहिए यहाँ जबकि 150 पी पी एम से ज़्यादा था। कार्बन मोनो ऑक्साइड बहुत ही ख़तरनाक है यहाँ कर्मचारी 5 मिनट से ज़्यादा रहने से मौत हो सकती है।