राजस्थान के नए सीएम होंगे भजनलाल शर्मा, पहली बार चुनाव लड़ा और जीते

राजस्थान के नए सीएम होंगे भजनलाल शर्मा, पहली बार चुनाव लड़ा और जीते

राजस्थान. राजस्थान के नए सीएम का एलान हो चुका है। राज्य की कमान भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है। जयपुर बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं, राजस्थान में एक बार फिर सीएम पद को लेकर बीजेपी ने लोगों को चौंका दिया है।  डिप्टी सीएम पद के लिए दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को चुना गया है। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बनाया गया है। शर्मा सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। इसके बाद उन्हें राजस्थान की सीएम बना दिया गया।  भजन लाल शर्मा की उम्र 55 साल है। वे संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं और भरतपुर के रहने वाले हैं। पार्टी में कई पद पर भी रह चुके हैं। वर्तमान में  प्रदेश महामंत्री भी थे।