छत्तीसगढ के जांजगीर चांपा में खिलौने के विवाद में लड़ रहे दो मासूम बच्चियों की पिता ने की बेदम पिटाई एक की मौत, दूसरी बेटी की हालत गंभीर

छत्तीसगढ के जांजगीर चांपा में खिलौने के विवाद में लड़ रहे दो मासूम बच्चियों की पिता ने की बेदम पिटाई एक की मौत, दूसरी बेटी की हालत गंभीर

जांजगीर चांपा l जांजगीर-चांपा से आई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। चांपा के मिशन फाटक के पास रहने वाले सलमान उर्फ डीशान अली, जो पेशे से गाड़ी मैकेनिक है, ने अपनी दो मासूम बेटियों के बीच हुए मामूली झगड़े को इतने बड़े हादसे में बदल दिया कि एक बच्ची की जान चली गई और दूसरी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।घटना शनिवार की है जब सलमान की दो बेटियों के बीच एक खिलौने को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ते ही गुस्से में आए पिता ने दोनों बच्चियों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मोहल्ले वालों को जब इस बर्बरता का पता चला, तो वे तुरंत दोनों बच्चियों को अस्पताल ले गए, लेकिन अफसोस की 8 साल की अलीषा परवीन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।इस हृदयविदारक घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि सलमान उर्फ डीशान मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति है। उसकी पत्नी के साथ भी अक्सर अनबन होती रहती थी, जिस कारण उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। पत्नी के जाने के बाद वह अपनी दोनों बेटियों के साथ अकेला रहता था।