छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के शराब दुकान में गार्ड को गोली मारकर 60 लाख की डकैती , लुटेरों की तलाश जारी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के शराब दुकान में गार्ड को गोली मारकर 60 लाख की डकैती , लुटेरों की तलाश जारी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के खोखरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपये लूट लिए। घायल गार्ड को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है।घटना शाम के समय हुई, जब कैश कलेक्शन टीम शराब दुकान से रुपये लेने पहुंची थी। यह टीम अलग-अलग दुकानों से कैश इकट्ठा कर रही थी और कुल राशि लगभग 60 लाख रुपये थी। जैसे ही टीम खोखरा गांव की शराब दुकान पहुंची, तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां आए।बदमाशों ने गार्ड को निशाना बनाते हुए कट्टानुमा हथियार से गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। घायल गार्ड वहीं गिर पड़ा, और बदमाश वैन में रखे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।घटना के बाद जिले भर में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए गए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में बदमाशों द्वारा कट्टानुमा हथियार इस्तेमाल करने की पुष्टि हुई है। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।