फटाका लाइसेंस के लिए कलेक्ट्रेट की स्टेनो टाइपिस्ट ने मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित

फटाका लाइसेंस के लिए कलेक्ट्रेट की स्टेनो टाइपिस्ट ने मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित

जांजगीर। अस्थाई फटाका लाइसेंस के लिए रिश्वत मांगने वाली महिला स्टेनो टाइपिस्ट को निलंबित किया गया है। अस्थाई फटाका लाइसेंस के लिए महिला स्टेनो टाइपिस्ट ने रिश्वत मांगी थी। जिसका ऑडियो वायरल होने पर महिला स्टेनो टाइपिस्ट को निलंबित करने के आदेश कलेक्टर आकाश छिकारा ने दिए थे। अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है।सत्यवती साहा स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट जांजगीर चांपा में पदस्थ हैं। उनके द्वारा अस्थाई फटाका लाइसेंस के लिए लाइसेंस गाड़ियों से राशि मांगी जा रही थी। जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। उनका उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया छत्तीसगढ़ सिविल आचरण नियम 1965 के नियम तीन का उल्लंघन है। जिसके चलते कलेक्टर आकाश छिकारा ने तत्काल निलंबन के आदेश दिए थे।कलेक्टर के आदेश के बाद अपर कलेक्टर ने सत्यवती साहा स्टेनो टाइपिस्ट को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण अपील नियम –9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय एसडीम कार्यालय नियत किया गया है।