छत्तीसगढ़ में भिलाई के पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर से सोना गायब,बैंक में सुरक्षा पर सवाल, शख्स ने पुलिस में की शिकायत
भिलाई। भिलाई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पंजाब नेशनल बैंक के एक लॉकर में रखा सोना गायब हो गया। इस घटना ने बैंक लॉकर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार भिलाई के सिविक सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सौमिल लुनिया नामक व्यक्ति ने अपने सोने के गहने सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का इस्तेमाल किया था। हाल ही में धनतेरस के दिन जब वह सोना निकालने के लिए बैंक पहुंचे और अपना लॉकर खोला, तो वह यह देखकर हैरान रह गए कि उनके गहने गायब थे।लॉकर में से गहने गायब मिलने के बाद सौमिल ने तुरंत बैंक प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद, मजबूर होकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही, बैंक स्टाफ से भी पूछताछ जारी है।