संत शिरोमणि नामदेव महाराज का पुण्य स्मरण हर्ष उल्हास के साथ समारोह मनाया गया,संत सेवा समिति, हरिपाठ मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति

संत शिरोमणि नामदेव महाराज का पुण्य स्मरण हर्ष उल्हास के साथ समारोह मनाया गया,संत सेवा समिति, हरिपाठ मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति

भिलाई lभिलाई संत शिरोमणी नामदेव महाराज पुण्यतिथि सेक्टर 2 प्रशांत कुमार धीर सागर के निवास में हर्ष अथास भक्ति पूर्ण पूजा अर्चना कर मनाई गई प्रातः सुबह काकड़ आरती मूर्ति पूजा अभिषेक जल से खान सुंदर फूलों से मंदिर का सजावट माला पुष्प चढ़ाकर श्रीसंत शिरोमणि नामदेव महाराज माँदर को सजाया पूजा अर्चना की गई सुबह 10:30 बजे श्री संत सेवा समिति हरिपाठ मंडल सेक्टर 2 के द्वारा हरिपाठ अभंग भजन कीर्तन दही हंडी लूट मटकी पोड़ एवं गोपालकाला का भी आयोजन किया गया। श्री संत सेवा समितिहरिपाठ मंडल के द्वारा भजन एम के पाटिल हारमोनियम वादक श्री पांडे काका जी तबला वादक हार्मोनियम वादक एम के पाटील वारकरी भजन कैलास धाडसे लिलाबाई वानखेडे संध्या ताई मंडली द्वारा हरिपाठ पूजा आरती भजन उषा क्षीरसागर प्रांजली क्षीरसागर नेहा क्षीरसागर लक्ष्मी जिल्हा रे सुंदर भजन की प्रस्तुती दि इस अवसर पर प्रशांत शिरसागर राजेश क्षीरसागर प्रहलाद शिरसागर ईश्वर पुसे सनातनी धर्म रक्षक मनोज ठाकरे किशोर कनोजे वामनराव हाता गले वर्षा हाता गले आनंद फुसे मुरली फुसे धीरज लोणारे राज क्षीरसागर गजू उरकुडे संजय उरकुडे कार्यक्रम मे उपस्थित थेlकीर्तन हुआ श्री नामदेव महाराज जीवन मे किया गया कार्य भक्तिमार्ग पर चलने का संकल्प लियाlजी के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी गई उनके जीवन में किए गए भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया हरी मुखे मना हरी मुखे मना पुण्याची गणना कोण करी सुंदर अभंग सुना कर सभी भक्तों संतो के मार्ग पर चलने का संदेश दिया श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज . बाल गोपाल मुरली फु से के नाती बाल गोपाल के रूप में शिव न फुसे दहीहंडी विशेष रूप से फोडी गईlदोपहर 12:30 बजे महाप्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया गया हलवा पूरी सब्जी गोपाल काला प्रसाद सभी भक्तों को बांटा गया इस सभी भक्तों ने श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज की जय हो जय घोष किया गयाl