छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में एक विधवा मां के साथ उसके ही बेटे ने दुष्कर्म किया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में एक विधवा मां के साथ उसके ही बेटे ने दुष्कर्म किया

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक अत्यंत शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। सारागांव थाना क्षेत्र में एक विधवा मां के साथ उसके ही बेटे ने दुष्कर्म किया, जिससे रिश्तो पर कलंक लग गया है। घटना 19 अगस्त की रात की है, जब 62 वर्षीय विधवा महिला अपने घर में अकेली थी। त्योहार के अवसर पर उसकी बहू मायके गई हुई थी, और घर में सिर्फ बेटा मौजूद था। रात में बेटे ने मां को खाना खिलाने के बहाने कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस घिनौनी हरकत के बाद आरोपी बेटे ने मां को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।डर और शर्म के मारे मां ने पहले इस घृणित घटना को किसी से नहीं बताया, लेकिन कुछ समय बाद उसने हिम्मत जुटाई और गांव के सरपंच को अपनी पीड़ा सुनाई। सरपंच के सहयोग से पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस गंभीर मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।