अखाड़ा बना साइंस कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, 40 से 50 युवकों ने छात्रों के साथ की मारपीट, जानें क्यों हुआ विवाद

अखाड़ा बना साइंस कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, 40 से 50 युवकों ने छात्रों के साथ की मारपीट, जानें क्यों हुआ विवाद

रायपुर/ राजधानी रायपुर में देर रात साइंस कॉलेज स्थित बॉयज हॉस्टल में जमकर हंगामा हुआ। देर रात 40 से 50 अज्ञात युवकों ने हॉस्टल में जबरन घुसकर छात्रो के साथ मारपीट की जिससे नाराज होकर हॉस्टल छात्रो ने सरस्वती नगर का घेराव किया।

बताया जा रहा है कि देर रात दो युवक दो युवतियों के साथ नशे में धुत होकर हॉस्टल परिसर में पेशाब कर रहे थे छात्रों द्वारा मना किए जाने के बाद विवाद हुआ।

छात्रों ने किया सरस्वती नगर थाने का घेराव

 विवाद के बाद युवक युवती वापस चले गए और आधी रात को करीब 40 से 50 अज्ञात लोग लाठी-धंधो और धारदार हथियार के साथ हॉस्टल में घुसे और जो छात्र सामने दिखा उसके साथ मारपीट करने लगे जिससे हॉस्टल के कई छात्र घायल हुए है। सभी आक्रोशित छात्र देर रात सरस्वती नगर थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर आरोपी छात्रो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से की ये मांग

 आक्रोशित छात्रों ने बताया कि, इस तरह की घटना आए दिन होती है। कॉलेज प्रशासन से हमने कई बार मांग की है कि यहां एक गार्ड की नियुक्ति की जाए और हॉस्टल में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। हॉस्टल पूरी तरह से खुला है कम से कम यहां दो गेट लगवाए जाएं ताकि बाहरी लोगों की एंट्री ना हो पाए। फिलहाल अज्ञात हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।