दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रिसाली नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निज निवास पर रिसाली नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक आहूत कर दीपावली त्यौहार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में दीपावली और छठ पूजा पर्व के दौरान सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।विधायक ललित चंद्राकर ने निर्देश दिए कि रिसाली नगर निगम क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए।
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
गौरा गौरी चौराहे के मरम्मत और लाइटिंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
छठ पूजा पर्व पर तालाबों की सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
*समय से पहले हो जाएं सभी कार्य:*
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि सभी कार्य समय से पहले पूरे कर लिए जाएं, ताकि आम जनता को त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों के प्रति सजग रहें और व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी न रखें।इस बैठक में नगर आयुक्त मोनिका वर्मा, कर्मचारी मुकेश देशमुख, गोपाल सिन्हा ,अखिलेश गुप्ता ,अमित चंद्राकर ,सुनील दुबे ,नेता प्रति पक्ष शैलेंद्र साहू मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू राजू राकेश जंघेल जिला मंत्री शैलेंद्र शेंडे उपस्थित रहे।