दुर्ग में युवक को कार में फंसाकर 2 किमी तक दौड़ाया, जान से मारने का प्रयास, 1 गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कार चालक द्वारा एक युवक को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा गया। रविवार की रात 10:30 बजे के आसपास एक स्विफ्ट कार क्रमांक CG 04 N J 5437 में युवक को लटकाकर मारने का मामला सामने आया है। दुर्ग पटेल चौक पर एक बाइक सवार लड़के को पहले कार ने टक्कर मारी। जब लड़का उन लोग के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसाकर युवक को लटकाकर दो किलोमीटर दूर तक तेज़ रफ़्तार से कार दौड़ा दिया। इस घटनाक्रम पीछे से आ रहे कार सवारों ने मोबाइल पर कैद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने 1 को पकड़ा है और कार चालक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात दुर्ग पटेल चौक के पास बाइक सवार लड़के को एक कार चालक ने ठोकर मार दी थी। युवक कार चालक से बात करने पहुंचा तो उसी दौरान कार चालक ने युवक का हाथ पकड़ कर कार का शीशा चढ़ा दिया और तेज रफ्तार से नदी रोड की तरफ कार दौड़ा दी। युवक को वैसे ही कार में लटकाकर उसको दीवार से रगड़ कर मार गिराने की कोशिश भी की गई । जब प्रत्यक्षदर्शियों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की तो कार चालक तेज़ रफ़्तार से कार को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड में घुसा दिया। वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो उतरकर कार चालक फरार हो गया और कार में बैठा एक व्यक्ति को आसपास के लोगों ने पकड़ा। घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी गई। एक आरोपी पुलिस ने पकड़ लिया है। दूसरा फरार है।