छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के पुत्र तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के पुत्र तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के पुत्र तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली। राजधानी के कमला नगर स्थित आवास में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। जिसके बाद परिजन फौरन उन्हें लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन आधे रास्ते में ही उनकी सांसें थम गई। तुषार करीब दो साल से डिप्रेशन में थे। उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी के अनुसार परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे। तुषार छत पर बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ब्लेड से हाथ की नस काटी। इसके बाद अपना गला काट लिया। यह मंजर देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने देखा कि तुषार खून से लथपथ हैं और हाथ और गले में गंभीर चोट है। फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिजन शोक में हैं।