अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 दिसम्बर को
दुर्ग. सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा जांजगीर चांपा जिले में 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक पुलिस लाईन, खोखराभांठा जांजगीर में अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस थल सेना भर्ती रैली के लिए अप्रैल 2023 में ऑन लाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। उक्त सी.ई.ई. परीक्षा में दुर्ग जिले के लगभग 650 युवाओं का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है। दुर्ग जिले के सैनिक जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थी 17 दिसम्बर एवं ट्रेडमेन के अभ्यर्थी 20 दिसम्बर को पुलिस लाईन, खोखराभांठा जांजगीर में उपस्थित हो सकते है।