सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कार्यों की मानिटरिंग कर रहे- दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर

सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कार्यों की मानिटरिंग कर रहे- दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर


दुर्ग/ 20 जून। नगर पालिक निगम के तहत शहर की सफाई वयवस्था पर लगातार निगम अमला कार्य कर रहा है! आयुक्त लोकेश चन्द्राकर स्वंय सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखें हुये है।गुरुवार को आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने चंडी मंदिर रोड,बनिया पारा,महावीर स्कूल सहित लुचकी  तालाब का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर में जल भराव क्षेत्रो का निरीक्षण करने अधिकारी को दिए निर्देश दिए है।उन्होंने शहर के अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से भी चर्चा की। उन्होंने निगम के संबधित अधिकारी को तत्काल तालाब एवं सड़क किनारे नालियों के आस पास से झाड़ियों व घास को हटाने कहा।इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के संग शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।आयुक्त ने सफाई कर्मियों के सफाई कार्य की प्रगति को जाना।आयुक्त ने इस दौरान साफ- सफाई के साथ घर-घर कचरा कलेक्शन कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस दौरान संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर भी मौके पर मौजूद रहे।सम्बंधित अधिकारी ने नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर  को जानकारी देते हुए बताया कि बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए लगातार निगम प्रशासन प्रयासरत है!इंदिरा  मार्केट सब्जी बाजार में सड़ें गले सब्जियों  के  अवशेष एवं कचरे को कहीं भी अन्यत्र नही फेंकने के लिए दुकानदारों से अपील की गई है।उन्होने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा बाजार में कचरा वाहन की व्यवस्था की गई है! जिसमें व्यापारी अपना कचरा उक्त वाहन में डाल सके। लोगों के द्वारा कचरा फेंकने पर निगम के द्वारा द्वारा जुर्माना की कार्रवाई किया जाएगा।नगर निगम की लगातार निगरानी पर सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है।हमारा उद्देश्य इंदिरा मार्केट को स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित बनाना है।जिसके लिए निगम प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है।