दुर्ग पुलिस की कार्यवाही,हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपियों में से मुख्य आरोपी हर्ष साहू सहित कुल 06 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार
भिलाई। दिनांक 22.04.2024 को प्रार्थी विज्ञाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.04.2024 को हर्ष साहू एवं उसका भाई जवाहर साहू अपने अन्य साथी कनक चतुर्वेदी, राज साहू, प्रियांशु, एश्वर्य देवांगन, टीकम, करण को लेकर प्रार्थी विशाल के पास गये और जवाहर साहू ने पुरानी रंजीश की बात को लेकर गाली गलीच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखो गुप्ती नुमा चाकू से प्रार्थी को जान से मारने की कोशिश करने पर, प्रार्थी विशाल अपनी जान बचाकर भागकर अपने घर अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। प्रार्थी विशाल के घर अंदर पहले से उसका दोस्त मनीष ठाकुर एवं उसका एक अन्य दोस्त पहले से था। तभी हर्ष साहू अपने भाई जवाहर साहू तथा अपने अन्य साथियो के साथ विशाल के घर पास जाकर सभी एक राय होकर गाली गुप्तार कर विशाल के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे तब मनीष ठाकुर ने मारपीट करने से मना किया तो सभी एक राय होकर मनीष ठाकुर को हाथ मुक्का, लाठी डंडा, तलवार इत्यादि से मारपीट कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर थाना नेवई मेंअपराध क्रमांक 126/2024 घारा 147,148, 149,294,506यी, 307,452 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) की सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिताई सत्यप्रकाश तिवारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में प्रकरण केआरोपीगणों की त्वरित पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। उक्त गठित टीम ने प्रकरण आरोपीगणों की पता तलाश देतु मुखयौर लगाये गये थे कि प्रकरण के मुख्य आरोपी हर्ष उर्फ हुक्कु साहू को दिनांक 23.04.2024 को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के अन्य आरोपी फरार थे जिसके संबंध गठित टीम के द्वारा फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी फरार आरोपीगण की सूचना मिलने पर आरोपीगणों 01 कनक उर्फ कनकू चतुर्वेदी पिता धनीराम चतुर्वेदी उम्र 20 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.02 प्रियांशु उर्फ द्रविन्द्र छत्री पिता स्व, प्रीतम छत्री उम्र 20 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.03 राज कुमार उर्फ राज साहू पिता ओंकार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सूर्य नगर गौकरण किराना स्टोर के पीछे नेवई थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.04 एश्वर्य उर्फ अज्जु कुमार देवांगन पिता अशोक कुमार देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन शंकरपारा स्टेशन मरोवा थाना नेबई जिला दुर्ग छ.ग. 05 टीकम ठाकर उर्फ कारलोस पिता नोहर ठाकर उम्र 23 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला वर्ग छ.ग. को पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं मूर्ती के साथ पटना दिनांक को मारपीट करना बताया। आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करने पर गिरफ्तार कर न्यायिकरिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामबंद कंवर, प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, अजित यादव, लक्ष्मीनारायण, हेमशंकर, चितरंजन का विशेष योगदान रहा है।
नाम गिरफ्तार आरोपी
01 हर्ष उर्फ उखेवा उर्फ उपकु पिता श्री देहरा राम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा साहू किराना स्टोर के पास नेवई थाना नेवई 02 कनक उर्फ कनकू चतुर्वेदी पिता धनीराम चतुर्वेदी उम्र 20 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दर्ग छ.ग.
03 प्रियांशु उर्फ दविन्द्र छत्री पिता स्व. प्रीतम छत्री उम्र 20 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला वर्ग छ.ग. 04 राज कुमार उर्फ राज साहू पिता ओंकार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सूर्य नगर गौकरण किराना स्टोर के पीछे नेवई थाना नेवई जिला दुर्ग
अप० क एवं धारा 147,148,149,294 506पी,307,452 भारती एक्ट
05 एश्वर्य उर्फ अज्जु कुमार देवांगन पिता अशोक कुमार देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन शंकरपारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग