नशे का मास्टर माइंड शेरा उर्फ शेरसिंह पुलिस के गिरफ्त में, पंजाब से चिटूट्टा लाकर करता था आरोपी नशे का कारोबार
भिलाई। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) सत्यप्रकाश तिवारी (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक ममता अली शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
पूर्व में थाना वैशाली नगर के अपराध क्रमांक 154/2024, थारा 20 (ख) 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपियों रूप सिंह, राजा सिंह, गगनदीप सिंह, प्रवीण दुबे, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बताया कि नशे का मास्टर माइंड शेरा उर्फ शेरसिंह वृंदा नगर में रहता है पंजाब से चिट्टा लेकर भिलाई में लाकर हम लोगों को बेचता है। प्रकरण में शेरा का नाम आते ही शेरा उर्फ शेरसिंह सकूनत से फरार हो गया था फिर भी चिटूट्टा की तश्करी नही छोड़ा और लगातार पंजाब से विट्टा लाकर राजनांदगाँव, भिलाई, दुर्ग में नशे का कारोबार करता था। तब से टीम द्वारा शेरा उर्फ शेरसिंह की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शेरा उर्फ शेरसिंह का पंजाब में रहकर नशे का कारोबार कर रहा है कि सूचना पर मोबाईल नंबर, टावर लोकेशन, सीडीआर के मद्द से टीम द्वारा शेरा उर्फ शेरसिंह की गिरफ्तारी हेतु पंजाब जाकर अमृतसर में टीम द्वारा अपनी वेशभूषा बदल कर चिट्टा खरीदने ग्राहक बनकर पकड़ा गया पूछताछ पर उसने बताया कि अमृतसर पंजाब के रहने वाले जोधा सिंह एवं लवप्रीत सिंह से चिट्टा खरीद कर भिलाई लाकर बेचता था। शेरा उर्फ शेरसिंह के निशानदेही पर आरोपी जोधा सिंह एवं लवप्रीत सिंह को अमृतसर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शेरासिंह के कब्जे से मादक पदार्थ चिट्टा 20 ग्राम आरोपी जोधा सिंह के कब्जे से 20 ग्राम, एवं लवप्रीत सिहं के कब्जे से 15 ग्राम कुल वजनी करीबन 55 ग्राम, एवं जुमला कीमती करीबन 05 लाख रूपये को आरोपियों से पृथक-पृथक से दिनांक 02.10.2024 को जप्त किया गया है। अब तक इस प्रकरण में कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से जुमला 66 ग्राम चिट्टा कीमती 07 लाख रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक उपेन्द्र यादव, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, जुगनू सिंह, भावेश पटेल, रिन्कू सोनी, म.आर. आरती एवं थाना वैशाली नगर से उप निरीक्षक उदय शंकर झा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपी
01. शेरा उर्फ शेरसिंह पिता स्व. रतन सिंह, उम्र 41 साल, निवासी केम्प 1, भिलाई
02. जोधा सिंह पिता कश्मीर सिंह, उम्र 25 साल, निवासी दालम, थाना राजासांसी, अमृतसर, पंजाब 03. लवप्रीत सिंह उर्फ लड्डा पिता सुरेन्द्र सिंह, निवासी मेहला वाला, थाना चण्ढेर, भिलाई, अमृतसर, पंजाब