छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक श्रमिक की जान ले ली
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक श्रमिक की जान ले ली। यह घटना संयंत्र के एसएमएस-3 विभाग में घटित हुई, जहां दो भारी क्रेनों के बीच टकराव के चलते ठेका श्रमिक बसंत कुमार की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे संयंत्र में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।यह दुखद घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई, जब संयंत्र के क्रेन क्रमांक 31 ने गलती से क्रेन क्रमांक 29 को ठोकर मार दी। इस टकराव के चलते क्रेन 29 का स्टॉपर टूट गया। बताया जा रहा है कि स्टॉपर का वजन करीब 150 किलोग्राम था, जो नीचे खड़े राजनांदगांव निवासी बसंत कुमार कुर्रे पर आ गिरा। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।दुर्घटना के तुरंत बाद संयंत्र के अधिकारियों को सूचित किया गया, और पुलिस को भी जानकारी दी गई। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और किसी भी संभावित तकनीकी खामी की जांच की जा रही है। भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा मानवीय त्रुटि थी या तकनीकी खामी। भिलाई इस्पात संयंत्र में इस दुर्घटना के बाद श्रमिकों और अधिकारियों में भारी तनाव देखा जा रहा है। ठेका श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, और यह हादसा उन चिंताओं को और गहरा कर गया है। संयंत्र के प्रबंधन ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।