राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक की मौत

राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर  चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक की मौत

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हुआ जिसमें एक युवक की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक, त्रिलोकचंद दलई, जो ओडिशा का रहने वाला था, अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहा था। वह ट्रेन से उतरकर खाने-पीने का सामान लेने गया था, और जब ट्रेन छूटने लगी तो वह दोबारा चढ़ने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गया।हादसे के तुरंत बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ट्रेन का स्टॉप लीवर खींचा, जिससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद रेलवे और जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। युवक को बचाने के लिए ट्रेन की सीढ़ी और जाली को कटर से काटा गया ताकि उसे बाहर निकाला जा सके। घायल अवस्था में युवक को तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर के जरिए उसके परिजनों से संपर्क कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।