21 लाख का गांजा पकड़ाया, हेलमेट में छुपा कर कर रहे थे तस्करी
रायपुर। गंज पुलिस रायपुर ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया ।इनके पास से 21 लाख का गांजा बरामद किया है। ये आरोपी गाड़ी मे 88 हेलमेट के बिच में गांजा छुपा कर उसकी तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के नाम उत्तरप्रदेश के साहिल खान, मोनिश कुरैशी, अम्लेश्वर निवासी भोजराम साहू है।