राजधानी रायपुर में यूनिवर्सिटी हॉस्टल से युवती हुई गायब, 20 दिन बाद भी M.sc छात्रा कोई सुराग नहीं, उत्तरप्रदेश में भी तलाश जारी , माता -पिता सहित धरने पर बैठी विधायक
रायपुर। रायपुर के प्रसिद्ध पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी से एक लड़की के लापता होने की खबर ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना तब सामने आई जब हेमलता वर्मा (25 वर्ष), जो राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की निवासी है और यूनिवर्सिटी में M.Sc फाइनल ईयर की छात्रा है, 7 दिसंबर को अचानक गायब हो गई। अब 20 दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ कुछ खास सुराग नहीं लगे हैं और मामले में उत्तरप्रदेश तक जांच जारी है।हेमलता वर्मा का आखिरी बार 7 दिसंबर को घरवालों से संपर्क हुआ था। इसके बाद, तीन दिनों तक उनका मोबाइल नॉर्मल नहीं था और परिवारवालों को चिंता हुई। हेमलता के पिता भोजराम वर्मा ने जब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में संपर्क किया, तो वहाँ की स्टाफ ने उन्हें बताया कि हेमलता अपनी मां के खराब स्वास्थ्य का बहाना बनाकर हॉस्टल से बाहर गई थी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि बाद में वार्डन अपनी बात से पलट गई।हेमलता के कमरे का ताला तोड़ा गया और अंदर उसका मोबाइल फोन पड़ा मिला। हैरान कर देने वाली बात ये थी कि मोबाइल फोन पूरी तरह से फॉर्मेट किया हुआ था, जिससे पुलिस को कोई भी कॉल डिटेल या मैसेज प्राप्त नहीं हो सका। यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं और हॉस्टल व कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन अधिकांश कैमरे खराब थे, जिससे पुलिस को यह जानकारी हासिल नहीं हो पाई कि हेमलता हॉस्टल से कब और किस रास्ते से बाहर निकली। इस कारण जांच में बहुत मुश्किलें आईं।हेमलता के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल से पता चला कि वह 7 दिसंबर को रायबरेली के एक युवक से आखिरी बार बातचीत कर रही थी। इसके बाद उसने इस युवक को अलविदा का मैसेज भी भेजा था। पुलिस ने रायबरेली के युवक के घर में भी तलाशी ली, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके साथ ही, अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई अहम जानकारी सामने नहीं आई।हेमलता के परिवार का आरोप है कि हॉस्टल में हेमलता के आने-जाने की कोई सही एंट्री नहीं की गई थी, जिससे मामले में और भी जटिलताएँ बढ़ गईं। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच को लेकर हर पहलू की बारीकी से समीक्षा की जा रही है और तकनीकी जानकारी को जुटाने के लिए कई और कदम उठाए गए हैं। हेमलता के परिवार के साथ, डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता बघेल भी इस मुद्दे पर धरने पर बैठी हैं। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है और मामले को लेकर ढिलाई बरत रही है। विधायक ने यह भी मांग की है कि इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए और हेमलता का सुराग जल्द से जल्द मिले।अभी पुलिस की जांच जारी है और कई नए पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के अंदर के जंगलों, बिल्डिंग की पानी की टंकी और अन्य स्थानों की भी तलाशी ली गई है। सीएसपी अमन झा का कहना है कि सभी उपलब्ध तथ्यों पर एक बार फिर से बारीकी से विचार किया जा रहा है और नए एंगल पर भी जांच की जाएगी।