राजधानी के पचपेड़ी नाका के पास स्थित पेट्रोल पंप में मोपेड में पेट्रोल डालते वक्त पाइप फट गया
रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका के पास स्थित पेट्रोल पंप में मोपेड में पेट्रोल डालते वक्त पाइप फट गया। पाइप से पेट्रोल की बौछार निकलने लगी। इससे मोपेड सवार महिला भींग गई। महिला बेहद घबरा गई।पेट्रोल जमीन पर बहने लगा। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। पंप में हड़कंप मच गया। इस लापरवाही की प्रशासन और पुलिस से शिकायत की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी स्वाति साहू सरकारी कर्मचारी हैं। वह शनिवार को पचपेड़ी नाका के पास वाले पंप में पेट्रोल डलवाने गई थीं।पंप का कर्मचारी पेट्रोल डाल रहा था, तभी पाइप फट गया। स्वाति की पूरी साड़ी पेट्रोल से भींग गई। उनके शरीर पर जलन होने लगी। वो मोपेड छोड़कर वहां से भागी। उन्होंने मैनेजर से शिकायत की तो वह बहस करने लगा। इसके बाद उन्होंने सीएम, कलेक्टर, एसपी से और टिकरापारा थाने में इस मामले की शिकायत की है। पंप में अग्निशमन यंत्रों की भी व्यवस्था नहीं थी। पंप का लाइसेंस व गुमाश्ता भी एक्सपायरी हो चुका है।