रायपुर पुलिस ने सट्टा, शराब और आर्म्स एक्ट के मामले में 3 आरोपियों पर कार्रवाई की
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने सट्टा, शराब और आर्म्स एक्ट के मामले में 3 आरोपियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है। पहला मामला विधानसभा थाना इलाके का है, जिसमें पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली था। कुम्हार पारा का रहने वाला मधुर साहू नाम का व्यक्ति मोबाइल से सट्टा खिला रहा है, जिसके बाद पुलिस ने युवक को फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दूसरा मामला आमनाका थाना क्षेत्र का है, जिसमें अमन का पुलिस ने दुर्गा के रहने वाले हरिश्चंद्र चौहान को अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 31 देशी शराब की बोतलें जब्त की है।इसके अलावा तीसरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है, जिसमें पुलिस ने मारपीट गाली गलौज और आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपी अमान खान उर्फ आशु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।