रायपुर में चोरी का एक रोचक मामला
रायपुर। रायपुर में चोरी का एक रोचक मामला आया है, जिसमें चोर हर दिन ई-रिक्शा फैक्ट्री में घुसता और जरूरत के मुताबिक सामानों की चोरी करता। ये सिलसिला करीब 30 दिनों तक चलता रहा। इसके बाद फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।हर दिन फैक्ट्री में घुसता, जितनी जरूरत उतनी चोरी करता:रायपुर में 30 दिन तक चलता रहा सिलसिला, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
मुजगहन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर में चोरी का एक रोचक मामला आया है, जिसमें चोर हर दिन ई-रिक्शा फैक्ट्री में घुसता और जरूरत के मुताबिक सामानों की चोरी करता। ये सिलसिला करीब 30 दिनों तक चलता रहा। इसके बाद फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। पीड़ित रमेश कुमार वर्मा ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाया कि वो न्यू राजेंद्र नगर में रहता है। उसकी ई रिक्शा बनाने की पुराने धमतरी रोड में फैक्ट्री है। फैक्ट्री बंद रहती, लेकिन जब नई ई रिक्शा का ऑर्डर आता तो यहां पर काम चालू हो जाता था। 13 मार्च को रमेश अपनी फैक्ट्री पहुंचा, तो उसने देखा की फैक्ट्री के साइड का टीन खुला हुआ है।
सामानों की हुई चोरी
जब मालिक फैक्ट्री के अंदर गया तो देखा कि कई सामान चोरी हो चुके हैं। चोर ने ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर, 138 ई-रिक्शा मोटर किट, वेल्डिंग मशीन केबल, ड्रिल मशीन केबल, वायर केबल और अन्य सामान चोरी कर लिया, जिसके बाद पीड़ित ने मुजगहन थाने में FIR दर्ज कराई।
शिकायत के बाद रायपुर SSP संतोष सिंह के निर्देश पर ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर, ASP क्राइम संदीप मित्तल के मार्गदर्शन में मुजगहन पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस टीम को टिकरापारा के रहने वाले केशव और छोटू नेताम के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वो 1 महीने से लगातार फैक्ट्री में चोरी कर रहा है। वह हर दिन फैक्ट्री के अंदर घुसता और जरूरत के मुताबिक सामानों की चोरी कर लेता।
हर दिन कबाड़ी को समान बेचकर पैसे ले लेता
वह धीरे-धीरे सामानों की चोरी करके बोरियाखुर्द के स्थित कबाड़ी दुकान के मालिक राजा गुप्ता को बेच दिया करता था, जिसके बाद उसे हर दिन पैसे मिल जाया करते थे। पुलिस ने इस मामले में चोरी के आरोपी केशव समेत खरीददार राजा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से सामान भी बरामद हो गए हैं।