छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खेत में युवक की लाश मिली

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खेत में युवक की लाश मिली

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खेत में युवक की लाश मिली है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव को निकाला। शव की पहचान खिलेश्वर साहू (34) के रूप में की गई है। दो दिन पहले ही परिजनों ने पिथौरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस युवक की हत्या की आशंका जता रही है।वहीं लाश निकाले जाने के बाद भूमि स्वामी पीताम्बर ध्रुव ने जहर खा लिया। किसान को इलाज के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबित डर की वजह से किसान ने जहर खाया है।पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईटार uके ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात किसान पीतांबर ध्रुव के खेत के आसपास से बदबू आने की सूचना दी थी। शनिवार की सुबह कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस किसान पीतांबर के खेत पहुंची।