छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में NIA ((राष्ट्रीय जांच एजेंसी)) की टीम ने पत्रकार समेत 3 लोगों के घरों पर छापेमारी की

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में NIA ((राष्ट्रीय जांच एजेंसी)) की टीम ने पत्रकार समेत 3 लोगों के घरों पर छापेमारी की

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में NIA ((राष्ट्रीय जांच एजेंसी)) की टीम ने पत्रकार समेत 3 लोगों के घरों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि NIA सुबह से बड़ी संख्या में फोर्स लेकर दबिश दी है। तीनों के घरों में टीम दस्तावेज समेत अन्य सुराग खंगाल रही है। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने पत्रकार वीरेंद्र पटेल सहित 3 लोगों के घरों पर नक्सल से जुड़े केस में सर्चिंग कर रही है। स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल अपने घर से बाहर बताए जा रहे हैं।NIA की टीम देर रात कांकेर पहुंची

 

NIA की टीम ने तीनों संदिग्धों के घरों के बाहर स्थानीय पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई है। बताया जा रहा है कि NIA की टीम देर रात कांकेर पहुंची थी। फिर सुबह 4 बजे से नक्सल प्रभावित इलाका आमाबेड़ा आई। स्थानीय पुलिस के साथ घरों पर सर्चिंग कर रही है।

 

ग्रामीणों बोले- घर-घर जाकर पूछताछ की टीम

 

ग्रामीणों का कहना है कि NIA की टीम अचानक से गांव में पहुंची। घर-घर जाकर पूछताछ की। पत्रकार के घर पर भी विशेष रूप से तलाशी ली। हालांकि अभी तक तलाशी में क्या जानकारी सामने आई है। इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।