नेशनल हाइवे-53 में बिरकोनी के पास ट्रक में भीषण आग लग गई

नेशनल हाइवे-53 में बिरकोनी के पास ट्रक में भीषण आग लग गई

महासमुंद। नेशनल हाइवे-53 में बिरकोनी के पास ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जहां चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। महज आधे घंटे में पूरे इंजन में आग की लपटे फैल गई। इससे इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक रायपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी। इसी दौरान बिरकोनी के पास अचानक ट्रक के ट्राली के धुंआ निकलने लगा।जहां कुछ देर में ही आग तेजी से पूरे वाहन को अपने चपेट में ले लिया। वहीं शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की बात सामने आई है।