खतरा बना WhatsApp ग्रुप, हो सकता है बड़ा नुकसान,यह खतरा है ऑनलाइन फ्रॉड का
वॉट्सऐप यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा है। यह खतरा ऑनलाइन फ्रॉड का है। हैकर बड़ी चालाकी से यूजर को वॉट्सऐप ग्रुप स्कैम में फंसा रहे हैं। जालसाज फर्जी वॉट्सऐप ग्रुप बना कर यूजर्स को स्टॉक मार्केट के इन्वेस्टमेंट प्लान और प्रॉफिट का लालच दे कर ठग रहे हैं। ताजा मामला पुणे का है। यहां इस साइबर ठगी का शिकार हुए दो भाइयों को 2.45 करोड़ रुपये गंवाने पड़े। इस स्कैम के लिए हैकर यूजर्स को कॉल, सोशल मीडिया साइट या सीधे वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट करते हैं। कॉल रिसीव होने पर साइबर क्रिमिनल अपने शिकार को पैसे कमाने का लालच देते हैं। मीठी बातें करके हैकर बड़ी आसानी से यूजर को अपने जाल में फंसाते हुए उनसे अच्छा रिलेशन भी बना लेते हैं। इसके बाद ये हैकर यूजर को एक वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं। हैकर यूजर्स को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में बड़े प्रॉफिट का लालच देते हैं और इसमें यूजर बड़ी आसानी से फंस जाते हैं।फर्जी शेयर ट्रेडिंग अकाउंट और सॉफ्टवेयर से होता है खेल, ये हैकर फेक वॉट्सऐप ग्रुप में स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट टिप्स और सुझाव शेयर करते हैं, ताकि यूजर्स का भरोसा बना रहे। पुणे केस में भी ऐसा ही हुआ। जालसाजों ने पहले एक भाई को अपने जाल में फंसाया और बाद में दूसरे भाई को भी वॉट्सऐप ग्रुप जॉइन करने के इन्वाइट भेजा। ग्रुप में ऐड होने के बाद हैकर्स ने इन यूजर्स को इन्वेस्टमेंट स्कीम्स को फॉलो करने को कहते हैं।ग्रुप का हिस्सा बनने के बाद हैकर अपने शिकार से एक खास शेयर ट्रेडिंग अकाउंट और सॉफ्टवेयर यूज करने के लिए कहते हैं। यह सॉफ्टवेयर फिशिंग का होता है। इसको ट्रेडिंग में प्रॉफिट दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स को यकीन हो जाए कि उनके पैसे सेफ हैं और उन्हें भी तगड़ा प्रॉफिट होने वाला है। पुणे भाइयों ने टीओआई को बताया कि वे प्रॉफिट के बाद जब पैसे निकालने गए, तो उन्हें पता चला कि SEBI ने उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
खुद को ऐसे रखें सेफ इंटरनेट पर पैसे और प्रॉफिट से जुड़ी स्कीम और दूसरे ऑफर्स पर आंख बंद करके भरोसा न करें। अगर कोई अनजान इंसान आपको किसी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करता है, तो उस ग्रुप से तुरंत एग्जिट हो जाएं। साथ ही वॉट्सऐप पर किसी भी नए नंबर से आने वाले अनजान लिंक पर टैप न करें। यह लिंक मैलवेयर हो सकता है, जो आपके फोन के डेटा को ऐक्सेस कर सकता है।