छत्तीसगढ़ में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पंपों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा

छत्तीसगढ़ में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पंपों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा

छत्तीसगढ़ में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पंपों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, कुम्हारी व उतई में सीएनजी पंप अडाणी गैस ने शुरू कर दिए हैं। कोरबा, दुर्ग, भिलाई जैसे अन्य प्रमुख शहरों में भी इसकी बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ, परिवहन विभाग में सीएनजी वाहनों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू नहीं हाे पाई है।इसके कारण डीलर और ग्राहक दोनों परेशान हो रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेल की गैस पाइप लाइन का झारसुगुड़ा में भूमिपूजन किया था। यह गैस पाइप लाइन मुंबई, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ से होते हुए झारसुगुड़ा तक बननी है।

मुंबई की ओर से आ रही पाइप लाइन का निर्माण गोंदिया से आगे तक हो चुका है। झारसुगुड़ा की तरफ से भी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल 2025 तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में सिलेंडर के माध्यम से अनूपपुर से सीएनजी की सप्लाई शुरू की गई है। प्रदेश में कुछ जगहों पर सीएनजी पंप शुरू होने से विभिन्न सीएनजी वाहन आ गए हैं। बजाज ऑटो इसी साल सीएनजी बाइक भी लाने जा रहा है।

एक अधिकारी के मुताबिक सीएनजी पंप विस्तार के लिए अडाणी समूह ने इंडियन ऑयल व बीपीसीएल जैसे सार्वजनिक उपक्रमों से भी समझौता किया है। इनके पंप स्टेशनों में सीएनजी पंप भी शुरू किए जा रहे हैं।पंजीयन कराने में आ रही दिक्कत : एक प्रमुख कार डीलर के संचालक ने बताया कि सीएनजी वाहनों के पंजीयन कराने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में वाहन निर्माता कंपनी विभिन्न फ्यूल पर चलने वाले वाहनों की सूचना प्रदेश के पंजीयन विभाग को देती है, तब वह उसके पंजीयन के लिए होम एलोकेशन जारी होता है। इसके बाद ही पंजीयन हो पाता है।

अभी पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीयन प्रदेश में हो रहा है। आरटीओ पोर्टल पर सीएनजी का विकल्प अभी नहीं है। राज्य शासन यदि सीएनजी वाहनों के पंजीयन का भी परिपत्र जारी कर देता है तो यह दिक्कत दूर हो जाएगी।

प्रदेश में सीएनजी पंपों की संख्या तेजी से बढ़ी : सिटी गैस नेटवर्क का काम मिलने के बाद अडाणी गैस पहले चरण में सीएनजी पंप लगा रही है। बिलासपुर के सीपत रोड में सीएनजी पंप शुरू हो चुका है। लंगरा-बेलमुड़ी में भी शुरू होंगे। इसी तरह से रायपुर, कुम्हारी, उतई, राजनांदगांव के सेमी में सीएनजी पंप शुरू हो चुके हैं। कोरबा, राजनांदगांव, कटघोरा, अंबिकापुर सहित अन्य प्रमुख शहरों में भी सीएनजी पंप शुरू होंगे। दूसरे चरण में पाइप से घरों में गैस की सप्लाई : केंद्र की सिटी गैस नेटवर्क योजना में घर-घर पाइप से गैस वितरण काम शुरू होगा। इनमें हॉस्पिटल, होटल व औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। इसके लिए अडाणी टोटल गैस लिमिटेड को कोरबा, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही से अनूपपुर, कबीरधाम-नांदगांव-कांकेर, जशपुर-रायगढ़, जांजगीर-चांपा-महासमुंद, मुंगेली-बेमेतरा-दुर्ग-बालोद-धमतरी व रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग-भिलाई का काम मिला है।

पंजीयन का विकल्प जल्द देंगे

^सीएनजी वाहनों के पंजीयन में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। वाहन निर्माता की ओर से सीएनजी वाहनों से संबंधित जानकारी मिलने के बाद जल्द ही हम पंजीयन की प्रक्रिया के तहत आरटीओ पोर्टल पर सीएनजी वाहनों के पंजीयन का विकल्प भी दे देंगे।