सार्वजनिक स्थलों में शराब पीने वालो पर दुर्ग पुलिस का विशेष अभियान,92 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी आबकारी एक्ट की कार्यवाही

दुर्ग l दिनांक 16.07.2025 को संध्या 6:00 से रात्रि 12:00 बजे तक अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं धमधा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया ।नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में थाना खुर्सीपार में 03 नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर क्षेत्र में 06, भिलाई भट्टी में 01, नेवई में 01, सुपेला में 04, वैशालीनगर 01 नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नेतृत्व में थाना मोहन नगर में 06, पद्मनाभपुर में 04, पुलगांव में 06, अंजोरा 01 , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नेतृत्व में *पाटन में 09, रानीतराई में 09 जामगांव आर 01 अंडा 05, अमलेश्वर 07, मचांदुर 05 उतई 9 एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा के नेतृत्व में थाना धमधा में 06, नन्दिनी 08 इस प्रकार 92 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी की कार्यवाही की गई।
अड्डेबाजी के लिए स्पॉट बनने वाले होटल, ढाबा, ठेला और दुकानों को भी निर्धारित समय पर बंद कराया गया।
अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।