नए साल की सुबह दुर्ग जिले में बड़ा हादसा, कार की ठोकर से शिक्षिका की मौत

नए साल की सुबह दुर्ग जिले में बड़ा हादसा, कार की ठोकर से शिक्षिका की मौत

भिलाई। नए साल के पहले दिन ही सड़क हादसे में सोमवार की सुबह एक शिक्षिका की मौत हो गई। हादसा दुर्ग पाटन रोड पर पतोरा पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतका का नाम श्रीमती आमिनेश्वरी कुर्रे पति खिलेंद्र कुर्रे बताया जाता है जो ग्राम देउरझाल में पदस्थ है। घटना उतई थाना क्षेत्र का है।

पतोरा पेट्रोल टंकी के पास आज सोमवार को करीब 9:50 बजे तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार शिक्षिका को ठोकर मार दी जिससे मौके पर  शिक्षाकर्मी की मौत हो गई । महिला शिक्षा कर्मी स्कूटी CG 07 CE 4960 से देउरझाल तरफ से पतोरा स्कूल अपने ड्यूटी जाने के लिए नाला के पास से रोड क्रॉस कर रही थी । उसी दौरान पाटन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार CG 07 AX 7721 ने अपने चपेट में ले लिया ।