नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 5 मई को आयाेजित की जाएगी

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 5 मई को आयाेजित की जाएगी

रायपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 5 मई को आयाेजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। यह परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ से नीट देने वालों की संख्या 15 प्रतिशत तक बढ़ी है। वर्ष 2019 में प्रदेश के 28391 छात्रों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 25984 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए 42130 ने आवेदन किया था। इनमें से 41196 ने नीट में शामिल हुए।

भास्कर के पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि पिछले कुछ वर्षों से नीट क्वालिफाई करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। पिछली बार 19610 छात्र इस प्रवेश परीक्षा को क्वालिफाई करने में कामयाब हुए थे। जबकि वर्ष 2019 के आंकड़ों को देखा जाए तो परीक्षा पास करने वालों की संख्या 12456 थी। नीट यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार, 16 मार्च तक किए जा सकते हैं। इस बार भी 40 हजार से अधिक छात्रों के आवेदन का अनुमान है। नीट यूजी के माध्यम एमबीबीएस के अलावा बीडीएस में भी प्रवेश होगा। राज्य में एक सरकारी समेत छह डेंटल कॉलेज हैं।

दस साल में 5 गुना बढ़ गई एमबीबीएस की सीटें

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है। इस वजह से पिछले 10 साल में एमबीबीएस की 5 गुना सीटें बढ़ गई है। वर्ष 2013 में एमबीबीएस की केवल 400 सीटें थीं। इसमें से 300 सीटें सरकारी कॉलेजों की थी। तब तीन ही सरकारी कॉलेज थे। धीरे-धीरे सीटें बढ़ी।

अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1910 सीटें हैं। इनमें से 1460 सरकारी की और 450 निजी कॉलेजों की है। गौरतलब है कि राज्य गठन के समय रायपुर में मेडिकल कॉलेज था। यहां एमबीबीएस की केवल 100 सीटें थी। इसके बाद सिम्स बिलासपुर व जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ। आज प्रदेश में 10 शासकीय व तीन निजी संस्थान हैं। राज्य में नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में सबसे ज्यादा 230 एमबीबीएस सीटें है।