फ्लाइट में हुई देरी तो प्रबंधन को देना होगा नाश्ता और खाना, डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को दिए निर्देश
रायपुर ।ठण्ड के दिनों में अक्सर कोहरे और धुंध से विमान लेट हो जाया करते हैं। ऐसे कई मौके पर यात्रियों को भूखे भी रहना पड़ता है, मगर अब ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।डीजीसीए ने निर्देश दिया है कि 2 घंटे तक की देरी होने पर यात्रियों को एयरलाइंस में पीने का पानी दिया जाएगा। वहीं 2 से 4 घंटे की देरी होने पर यात्रियों को चाय, कॉफी और नाश्ता दिया जाए। इसके अलावा अगर फ्लाइट 4 से ज्यादा घंटे के लिए लेट होती है, तो यात्रियों को खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा।गौरतलब है कि धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। आने वाले कुछ दिनों में आसमान में कोहरा भी छाएगा। कोहरे के चलते फ्लाइट कई बार घंटों तक लेट हो जाती है। ऐसे में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है लेकिन अब केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डी जी सीए ) ने फ्लाइट के देरी पर एयरलाइन्स को अपने यात्रियों को खाना और स्नैक्स देने को कहा है।