दुर्ग के बाद रायपुर में भी हैवानियत! 13 साल के नाबालिग ने खेलने के बहाने सुनसान जगह पर मासूम बच्ची से की दरिंदगी

दुर्ग के बाद रायपुर में भी हैवानियत! 13 साल के नाबालिग ने खेलने के बहाने सुनसान जगह पर मासूम बच्ची से की दरिंदगी

रायपुर।  दुर्ग जिले में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात के बाद अब राजधानी रायपुर से भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

यहां चंद्रशेखर नगर इलाके में एक 3 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 13 साल के नाबालिग द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

खेलने के बहाने सुनसान इलाके में किया शोषण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम मासूम बच्ची अपने घर के बाहर थी तभी आरोपी नाबालिग उससे बातचीत करने लगा और खेलने के बहाने पास ही एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

मासूम बच्ची ने मां को बताई आपबीती

घटना के बाद साहस जुटाकर 3 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद मां-बेटी ने पंडरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर साल की मासूम बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी पुलिस हिरासत में

थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी 13 साल के नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया गया है और उसे मंगलवार को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई जा रही है।