आक्रोशित युवक ने किया पटवारी पर हमला, RI दफ्तर का मामला

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में पटवारी से मारपीट की घटना हुई है। मारपीट ग्राम अंडी के युवक ने की है। जिसने सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि पटवारी भीषम ठाकुर आरआई कार्यालय में मौजूद थे।तभी वहां आरोपी कमलेश पटेल पहुंचा। जिसने अब तक अपने जमीन का सीमांकन नहीं होने पर नाराजगी जताई। तब पटवारी ने सुशासन तिहार कार्यक्रम के चलते फिलहाल काम रुके होने की बात कही। इस पर कमलेश ने आक्रोशित होकर पटवारी भीषम ठाकुर से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।