सुशासन तिहार अंतर्गत पांच मई से 31 मई तक शहर के 6 स्थानों में आयोजित होंगे,आयुक्त ने निरीक्षण कर शिविर में बेहतर व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश

दुर्ग।राज्य शासन के निर्देश के पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता तथा योजानाओ के क्रियान्वयन को लेकर सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन दिनांक 05 मई से 31 मई तक समय सुवह 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक किया जाएगा।आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्थानों में शिविर का सफल संचालन हेतु चिन्हित शहर क्षेत्र के 06 स्थानों आयोजन किया गया है। शिविर स्थानों में विशेष व्यवस्था के लिए अधिकारी / कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।आज आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा जिम्मेदारी दिए गए अधिकारियों के साथ शिविर स्थलों में सभी व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*-शहर के 06 शिविर स्थल 60 वार्डो स्थलों का नाम:*
बता दे कि वार्ड क्र. 7 तिलक उमावि शिक्षक नगर वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,30,31 एवं 56 के लिए दिनांक 5 मई को सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के लिए समाधान
शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वार्ड क्र. 23 स्वामी आत्मानंद उमावि दीपक नगर वार्ड क्रमांक 23,24,25,26,47,48,59 और 60 के लिए दिनांक 14 मई को किया जाएगा।
वार्ड क्र. 52 उमाशाला बोरसी 49,50,51,52,53,54 एवं 55 के लिए दिनांक 16 मई को होगा।
वार्ड क्र. 39 जेआरडी उमाशाला, हिन्दी भवन के सामने वार्ड क्रमांक 32,33,34,35,36,37 सहित 38,39 के हितग्राहियों के लिए 21 मई की शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वार्ड क्र. 15 कुशाभाउ ठाकरे भवन में वार्ड क्रमांक 12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,22 सहित 57,58 के लिए दिनांक 23 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा मानस भवन, रविशंकर स्टेडियम के पास वार्ड क्रमांक 27,28,29,40,41,42,43,44,45 और 46 के नागरिको के लिए 27 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मौका स्थल निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए कहा टेबल-कुर्सी, शमियाना इत्यादि की व्यवस्था के साथ साथ विद्युत एवं माईक की व्यवस्था आवश्यकता होने पर कुलर अथवा पंखा के अलावा सफाई व्यवस्था एवं चुना लाईनिंग समय के पहले सारी व्यवस्था हो जानी चाहिए।
शिविर स्थानों में बेहतर व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी उपायुक्त मोहेन्द्र साहू,वरिष्ठ कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, एवं सहायक नोडल अधिकारी आर.के. जैन को सफल कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।