उधमपुर हादसा: सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, 15 घायल

उधमपुर हादसा: सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार (7 अगस्त) सुबह दर्दनाक हादसे में 3 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए, जबकि 15 गंभीर रूप से घायल हैं। कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ की बस खाईं में गिर गई है। उसमें 23 जवान शहीद थे। सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना सुबह 10:30 बजे कदवा इलाके में उस समय हुई, जब जवान बसंत गढ़ में एक ऑपरेशन के बाद बंकर वाहन से लौट रहे थे। CRPF 187वीं बटालियन का यह वाहन 23 जवानों को ले जा रहा था। दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराचया गया, लेकिन अस्पताल में एक और जवान ने दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या 3 हो गई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, वाहन संभवतः संकरी सड़क या ब्रेक फेल होने के कारण गहरी खाई में गिर गया।

जम्मू के लिए एयरलिफ्ट किए गए घायल जवान

एडिशनल एसपी संदीप भट्ट ने पुष्टि की है कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए जम्मू रेफर किया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी साझा करते हुए लिखा- मैंने अभी डीसी उधमपुर सलोनी राय से बात की है, जो स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। स्थानीय लोग भी बचाव में सहायता कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

राहत और बचाव कार्य तेज

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैं। सेना के हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर है। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद जम्मू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

उपराज्यपाल सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर दुर्घटना पर दुख जताया है। कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा-राष्ट्र के प्रति दिवंगत जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।