सूचना के बाद स्वयं भी अवैध कब्जा नही हटाने वाले शहर के सभी बड़े/छोटे कब्जाधारियों पर चलेगा निगम का बुलडोजर,होगी कड़ी कार्यवाही:-महापौर श्रीमती अलका बाघमार

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 1 से लेकर 8 जून तक 60 वार्डो में महापौर महा-सफाई अभियान का आगाज का आज दूसरे दिन आज महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल और प्रभारी नीलेश अग्रवाल सहित अधिकारियों के संग शुक्रवार को शहर के वार्ड क्र. 25 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और विभिन्न नाला-नालियों पर से अतिक्रमणों को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने व नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।इस दौरान महापौर ने साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर स्वास्थ्य अमला को जोरदार फटकार लगाई।महापौर ने नाली व सड़क पर अतिक्रमण करने व बिल्डिंग मटेरियल फैलाने वाले संचालक को जमकर लगाई फटकार निगम को रेत/गिट्टी जब्त करने के दिये निर्देश।महापौर ने कहा कि सड़क किनारे ओर नालियों के ऊपर अवैध निर्माण अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।महासफाई अभियान के निरीक्षण के मौके पर महापौर अलका बाघमार ने नाली के पास खड़े होकर कच्चे-पक्के अवैध निर्माण को कार्रवाही कर तोड़ने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जारी नोटिस का जवाब 3 दिन के बाद स्वयं अवैध कब्जा नही हटाने वाले कब्जाधारियों पर गरजेगा निगम का बुलडोजर जिमेदारी स्वयं रहेंगे।इस पर महापौर और आयुक्त ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नाला/नालियों की सफाई से पहले अतिक्रमण हटवाएं। लगातार पूरी होनी है नालों की सफाई वर्तमान नाली की सफाई नगर निगम ने शुरू कराई है, जो 1 मई से लेकर 8 जून तक पूरी होनी है। महापौर महा-सफाई अभियान महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अगुवाई में एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,वार्ड पार्षद मनीषा सोनी,रंजीता पाटिल,सावित्री दमाहे, उपायुक्त मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता राजेन्द्र ढाबाले, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित नगर निगम दस्ता सुबह 6 बजे स्थल पर पहुंचा। वार्ड क्रमांक 25 गायत्री वार्ड क्षेत्र सहित,घोडी बस्ती, स्टेशन रोड ओवरब्रिज के सामने ठेके खोमचे सहित आदि अतिक्रमण चौराहा तक सफाई और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सर्वाजनिक नलों में बेवजह पानी बहते देख महापौर ने टोटी लगवाने की बात कही,सुपर वाइजरो पर एक्शन लेने के निर्देश,गिरेगी उन पर गाज,सुपर वाइजर अपने-अपने वार्डो के पार्षदो के निवास में जाकर सफाई कर्मियों का हाजरी लेने के निर्देश।