NO GVP POINT:हम सुधरें तो शहर सुधरेगाःनिगम ने लोगों से संग्राहक वाहन में ही कचड़ा डालने की अपील

NO GVP POINT:हम सुधरें तो शहर सुधरेगाःनिगम ने लोगों से संग्राहक वाहन में ही कचड़ा डालने की अपील

-सख्ती से सुधारने में जुटा निगम:अब सार्वजनिक स्थान पर कू

दुर्ग/08 जुलाई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में शहर को साफ करने के लिए आज निगम स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा वार्ड क्रमांक 57 उरला संगम चौक,वार्ड क्रमांक 04 गया नगर और सिविल लाइन मानव भवन के पास सहित वार्ड 20 क्षेत्र के अलावा आदि स्थानों पर पूरा मुक्कड़ की सफाई करके जीवीपी सफाई स्थानों पर NO GVP POINT खुले में कूड़ा फेंकना दण्डनीय अपराध है ऐसा करते पाए जाने पर कार्यवाही की जावेगी की चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।अब सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर, पकड़े गए तो लग सकता है जुर्माना कहीं भी कचरा फेंक देते हैं तो अब जरा संभल जाएं।ऐसा करने पर आपको 500 से 1000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। नगर निगम की ओर से ऐसा प्रावधान पहले से ही है।अगर आप खुले में कहीं भी कचरा फेंक देते हैं तो जरा संभल जाएं।हम सुधरें तो शहर सुधरेगा,नगर निगम के लोगों से संग्राहक वाहन में ही कचड़ा डालने की अपील की गई सख्ती से सुधारने में जुटा नगर निगम खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है।लोगो के दौरा इधर-उधर कचरा फेंकने से साफ की जगह गंदा हो रहा शहर।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा लोगो से अपील में कहा कि सड़क के किनारे लगाने वाले फल दुकानदार फलों का छिलका डस्टबिन में  डाले, सड़क किनारे न फेंक।एकत्रित कर निगम के वाहन को दे।और शहरवासियों को भी सफाई का रखना होगा।शहरवासिया को सफाई का रखना होगा ख्याल अपने शहर को साफ रखने में आम लोगों को भी आगे आना होगा। जब आप घर से कूड़ा फेंकने के लिए बाहर निकलते हैं तो डस्टबिन में डालें और इधर-उधर नही फेंके।सड़क आसपास साफ-सुथरा रहेगा।लोगों से अपील है कि शहर आपका है इसे स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।.कूड़ादान सही स्थान पर रखा गया है। लोग सड़क पर कचरा फेंक देते है। सड़क पर कचरा नहीं फेंकने को लेकर नगर निगम के वाहनों से शहर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।ताकि लोग डस्टबिन में ही कचरा रखे और सुबह वार्डो में नगर निगम के द्वारा संग्राहक वाहन एकत्रित कचरा लेने निकलती है,अपना एकत्रित कचड़ा को निगम के वाहन में डाले।इससे शहर साफ रहेगा।