करंट की चपेट में आने से बहू-ससुर की मौत

करंट की चपेट में आने से बहू-ससुर की मौत

दुर्ग। दुर्ग जिले में मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत हो गई। बहू नहाने के बाद तार में कपड़े सुखा रही थी, तभी करंट लगने से चिपक गई। उसे देख ससुर बचाने पहुंचा, वो भी चपेट में आ गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा वार्ड-37 का है। इस घटना में दो मासूम के सर से मां का साया उठ गया। इधर काम पर गया पति जब घर लौटा, तो घर के आंगन में पिता और पत्नी का शव पड़ा देखा।जनकारी के अनुसार शेखर सोनकर को बहू मंजू सोनकर (30 वर्ष ) के करंट लगने की सूचना मिलने पर वह झाड़ू लेकर उसे छुड़ाने लगे और वो भी चिपक गए। बिजली विभाग से बिजली की सप्लाई को बंद कराया गया।जब तक बिजली गुल हुई, तब तक बहू और ससुर की मौत हो चुकी थी। उन दोनों को तुरंत जिला अस्पताल एंबुलेंस से ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को मर्चुरी में पीएम के लिए रखवा दिया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।