मतदान के दिन भी डॉ पाणिग्राही जुटे रहे बूथ से लेकर घरों तक करते रहे संपर्क पूछते वोट डाला या नहीं
दुर्ग / भिलाई - 7 मई को मतदान के दिन भी डॉक्टर पाणिग्राही मतदान केंद्रों से लेकर घरों ,वार्डों तक जुटे रहे ।आते जाते लोगों से पूछते आपने वोट डाला या नहीं। अनेक लोग स्याही लगा निशान वाली उंगली दिखाते और आगे बढ़ जाते। डॉ पाणिग्राही अपनी विशेष एक्टिवा वाहन से प्रातः 7 बजे विश्वदीप स्कूल से प्रारंभ कर ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र शनिचरी बाजार , सुराना कॉलेज , संगवारी मतदान केंद्र डी पी एस रिसाली भिलाई सहित कुछ अन्य बूथों का भ्रमण किया ।
अनेक लोग मतदान के लिए जाते आते स्वीप स्लोगन से सजी एक्टिवा को देखते तो रुक जाते कोई सेल्फी लिए कोई फोटो खींचे। तारीफ सबने की ।
डॉ पाणिग्राही ने बताया कि कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रों में छाया, बैठने की विशेष व्यवस्था ,ठंडा पानी सीतल पे पदार्थ ,छाछ ,लस्सी ,फ्रूटी दवाइयां, बी पी नापने की व्यवस्था ,मेडिकल टीम , छोटे बच्चों के लिए झूला घर मतदान रथ ,सेल्फी प्वाइंट आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी । कुछ मतदान केंद्रों को विशेष रूप से सजाया गया था। इको फ्रेंडली मतदान केंद्र ,डी पी एस रिसाली का संगवारी मतदान केंद्र विशेष आकर्षण के केंद्र रहे । बाहर भले ही तेज गर्मी और उमस किंतु मतदान केंद्रों ने अंदर जाते ही शीतलता का अनुभव होता ।